डीएलएफ का दूसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 48 प्रतिशत घटकर 232.14 रुपये | DLF's second quarter net profit declines 48 per cent to Rs 232.14

डीएलएफ का दूसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 48 प्रतिशत घटकर 232.14 रुपये

डीएलएफ का दूसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 48 प्रतिशत घटकर 232.14 रुपये

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 PM IST
,
Published Date: October 30, 2020 3:43 pm IST

नयी दिल्ली, 30 सितम्बर (भाषा) प्रमुख भूमि व भवन विकास का काम करने वाली कंपनी डीएलएफ को शु को सितंबर में समाप्त तिमाही में 232.14 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। यह पिछले साल की इसी अवधि से 48 प्रतिशत कम है।

कंपनी को पिछले साल इसी दौरान 445.83 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 1,723.09 करोड़ रुपये रह गई जो पूर्व वर्ष इसी अवधि में 1,940.05 करोड़ रुपये थी।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)