डीएलएफ ने एनसीडी निर्गम से 500 करोड़ रुपये जुटाए

डीएलएफ ने एनसीडी निर्गम से 500 करोड़ रुपये जुटाए

डीएलएफ ने एनसीडी निर्गम से 500 करोड़ रुपये जुटाए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: March 25, 2021 10:30 am IST

नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ ने निवेशकों को गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी कर 500 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसकी आवंटन समिति ने 10 लाख रुपये अंकित मूल्य के 5,000 सीनियर, सिक्योर्ड रेटेड लिस्टेड सूचीबद्ध विमोच्य गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी किए हैं।

इन एनसीडी की परिपक्वता अवधि तीन साल और कूपन दर 8.25 प्रतिशत है। एनसीडी को बीएसई में सूचीबद्ध किया जाएगा।

 ⁠

पिछले सप्ताह निदेशक मंडल की वित्त समिति ने निजी नियोजन के आधार पर एक या अधिक किस्तों में एनसीडी जारी कर 500 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी थी।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में