डीएलएफ का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 40 प्रतिशत बढ़कर 569.6 करोड़ रुपये पर

डीएलएफ का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 40 प्रतिशत बढ़कर 569.6 करोड़ रुपये पर

डीएलएफ का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 40 प्रतिशत बढ़कर 569.6 करोड़ रुपये पर
Modified Date: May 12, 2023 / 08:58 pm IST
Published Date: May 12, 2023 8:58 pm IST

नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) जमीन जायदाद के विकास से जुड़ी प्रमुख कंपनी डीएलएफ का बीते वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में शुद्ध लाभ 40 प्रतिशत बढ़कर 569.6 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी।

बाजार पूंजीकरण के हिसाब से देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी ने जनवरी-मार्च, 2022 की तिमाही में 405.54 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

 ⁠

कंपनी ने बताया कि चौथी तिमाही में उसकी कुल आय घटकर 1,575.70 करोड़ रुपये रह गई, जो जनवरी-मार्च, 2022 में 1,652.13 करोड़ रुपये थी।

डीएलएफ का पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में शुद्ध लाभ 36 प्रतिशत वृद्धि के साथ 2,033.95 करोड़ रुपये रहा, जबकि इससे पिछले वर्ष में यह 1,500.32 करोड़ रुपये था।

कंपनी की कुल आय 2021-22 के 6,137.85 करोड़ रुपये से घटकर वित्त वर्ष 2022-23 में 6,012.14 करोड़ रुपये रही।

भाषा अनुराग रमण

रमण


लेखक के बारे में