पीएलआई योजनाओं के तहत चालू वित्त वर्ष में अक्टूबर तक 4,415 करोड़ रुपये का वितरण
पीएलआई योजनाओं के तहत चालू वित्त वर्ष में अक्टूबर तक 4,415 करोड़ रुपये का वितरण
नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) सरकार ने चालू वित्त वर्ष में अक्टूबर तक आठ क्षेत्रों को उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजनाओं के तहत 4,415 करोड़ रुपये वितरित किए हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में पीएलआई योजनाओं के तहत 2,900 करोड़ रुपये का वितरण किया गया था।
उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के अतिरिक्त सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने यहां संवाददाताओं से कहा, “इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण, आईटी हार्डवेयर, थोक दवाएं, चिकित्सा उपकरण, फार्मास्युटिकल्स, दूरसंचार और नेटवर्किंग उत्पाद, खाद्य प्रसंस्करण और ड्रोन और ड्रोन कलपुर्जों सहित आठ क्षेत्रों के लिए पीएलआई योजनाओं के तहत लगभग 4,415 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि वितरित की गई है।”
सरकार ने 2021 में दूरसंचार, बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद, कपड़ा, चिकित्सा उपकरणों के विनिर्माण, वाहन, विशेष इस्पात, खाद्य उत्पाद, उच्च दक्षता वाले सौर पीवी मॉड्यूल, उन्नत रसायन विज्ञान सेल बैटरी, ड्रोन और फार्मा जैसे 14 क्षेत्रों के लिए 1.97 लाख करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ पीएलआई योजनाओं की घोषणा की थी।
भाषा
अनुराग अजय
अजय

Facebook



