यूपीआई में तकनीकी समस्या से डिजिटल लेन-देन बाधित

यूपीआई में तकनीकी समस्या से डिजिटल लेन-देन बाधित

यूपीआई में तकनीकी समस्या से डिजिटल लेन-देन बाधित
Modified Date: March 26, 2025 / 10:02 pm IST
Published Date: March 26, 2025 10:02 pm IST

नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) में तकनीकी समस्या आने के कारण बुधवार को लोगों को डिजिटल माध्यम से लेन-देन में समस्या आई। बड़ी संख्या में उपयोगकर्ताओं ने यूपीआई के जरिये भुगतान में आने वाली समस्याओं के बारे में शिकायत की।

यूपीआई में लगभग एक घंटे तक अस्थायी समस्या रही। बाद में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने समस्या का समाधान किया।

समस्या के कारण डाउनडिटेक्टर पर शिकायतों में वृद्धि हुई। डाउनडिटेक्टर उपयोगकर्ता की रिपोर्ट के आधार पर सेवा में समस्याओं की निगरानी करने वाला एक मंच है।

 ⁠

भुगतान नियामक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘एनपीसीआई को बीच-बीच में तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा, जिसके कारण यूपीआई सेवाएं आंशिक रूप से बाधित हुईं। अब इसे ठीक कर लिया गया है और प्रणाली दुरुस्त हो गयी है…।’’

यूपीआई एक त्वरित भुगतान प्रणाली है जिसे भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के दायरे में आने वाली इकाई एनपीसीआई ने विकसित किया है। इसके प्रबंधन का जिम्मा भी एनपीसीआई के पास है।

यूपीआई को आईएमपीएस (तत्काल भुगतान सेवा) ढांचागत सुविधा पर बनाया गया है। यह दो पक्षों के बैंक खातों के बीच तुरंत पैसे के अंतरण की सुविधा देता है।

यूपीआई बिना किसी उपयोगकर्ता शुल्क के पैसे के अंतरण की सुविधा प्रदान करता है। उपयोगकर्ता किसी भी समय कितनी भी राशि का अंतरण कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें एनपीसीआई को कुछ भी भुगतान नहीं करना पड़ता है।

भाषा रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में