मुंबई, 27 जुलाई (भाषा) देश भर में डिजिटल भुगतान में मार्च 2023 तक सालाना आधार पर 13.24 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
ऑनलाइन लेनदेन को मापने वाला आरबीआई का डिजिटल भुगतान सूचकांक (आरबीआई-डीपीआई) मार्च 2023 अंत में 395.57 रहा। यह सितंबर 2022 में 377.46 और मार्च 2022 में 349.30 था।
भारतीय रिजर्व बैंक के बृहस्पतिवार को जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘ इस अवधि के दौरान देश भर में भुगतान अवसंरचना और प्रदर्शन में महत्वपूर्ण वृद्धि के कारण आरबीआई-डीपीआई सूचकांक सभी मापदंडों में बढ़ा है।’’
केंद्रीय बैंक ने मार्च 2018 में डिजिटल/नकद रहित भुगतान की स्थिति के अध्ययन के लिए एक समग्र डिजिटल भुगतान सूचकांक (आरबीआई-डीपीआई) बनाने की घोषणा की थी।
भाषा निहारिका रमण
रमण