डिफ्यूजन इंजीनियर्स का शेयर निर्गम मूल्य से 15 प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ सूचीबद्ध

डिफ्यूजन इंजीनियर्स का शेयर निर्गम मूल्य से 15 प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ सूचीबद्ध

  •  
  • Publish Date - October 4, 2024 / 11:46 AM IST,
    Updated On - October 4, 2024 / 11:46 AM IST

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) डिफ्यूजन इंजीनियर्स लिमिटेड का शेयर निर्गम मूल्य 168 रुपये से 15 प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ शुक्रवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।

बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 11.90 प्रतिशत चढ़कर 188 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 17.47 प्रतिशत बढ़कर 197.35 रुपये पर पहुंच गया।

एनएसई में शुरुआती कारोबार में यह 15.17 प्रतिशत बढ़कर 193.50 रुपये पर रहा। बाद में 20.93 प्रतिशत चढ़कर 203.17 रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 738.61 करोड़ रुपये रहा।

डिफ्यूजन इंजीनियर्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के अंतिम दिन गत सोमवार को 114.50 गुना अभिदान मिला था।

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 159-168 रुपये प्रति शेयर है।

डिफ्यूजन इंजीनियर्स वेल्डिंग उपभोग्य सामग्रियों, वियर प्लेट्स और वियर पार्ट्स तथा मुख्य उद्योगों के लिए भारी इंजीनियरिंग मशीनरी के विनिर्माण के व्यवसाय में है।

भाषा निहारिका

निहारिका