इस्लामाबादः Diesel ka Price Kitna Hai महंगाई के इस दौर में हर कोई परेशान है। दैनिक जरुरत की वस्तुओं के दाम तो बढ़ ही रहे हैं। इसके अलावा अब पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। कहीं से कोई राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है। इसी बीच अब पड़ोसी देश पाकिस्तान की जनता को एक बार फिर महंगाई की मार लगने वाली है। कहा जा रहा है कि देश में एक जुलाई से पेट्रोल के दाम रुपए तक बढ़ जाएंगे। वहीं डीजल की कीमतों में भी 10 रुपए की बढ़ोतरी हो सकती है।
Diesel ka Price Kitna Hai बता दें कि पाकिस्तान सरकार हर 15 दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा करता है और नए रेट्स जारी करता है। 1 जुलाई से देश में पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें आएगी। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वहां की सरकार कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सरकार इस पर लेवी भी वसूल करती है। यदि ऐसा होता है तो पेट्रोल की कीमतों में 12.54 रुपए और डीजल की कीमतों में 14.84 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी होने की संभावना है।
इस महीने की शुरुआत में सरकार ने उपभोक्ताओं के लिए पेट्रोल और हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी) की कीमतों में क्रमश: 10.20 रुपये और 2.33 रुपए की कटौती की थी। संशोधन के बाद, वर्तमान में पेट्रोल की कीमत 258.16 रुपए और हाई-स्पीड डीजल की कीमत 267.89 रुपए प्रति लीटर है। अगर पेट्रोलियम शुल्क और लेवी में वृद्धि की जाती है, तो पेट्रोल की नई कीमत 270.7 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 282.73 रुपये प्रति लीटर होगी।