3 Rupaye Mahanga Hua Diesel sarkar ne badhaya Vat Tax

3 रुपए महंगा हुआ डीजल, महंगाई की मार झेल रही जनता को लगा एक और जोर का झटका

सरकार ने डीजल की कीमतों में वैट बढ़ा दिया है, जिसके बाद डीजल के दाम 3 रुपए बढ़ गए हैं! Diesel Price Hike 3 RS in Himachal

Edited By :   Modified Date:  January 8, 2023 / 12:38 PM IST, Published Date : January 8, 2023/12:03 pm IST

धर्मशाला: Diesel Price Hike 3 RS in Himachal  महंगाई की मार झेल रही जनता को एक बार फिर प्रदेश सरकार ने जोर का झटका दिया है। दरअलस प्रदेश की सुक्खू सरकार ने डीजल की कीमतों में वैट बढ़ा दिया है, जिसके बाद डीजल के दाम 3 रुपए बढ़ गए हैं। बता दें कि वैट बढ़ने से पहले यहां डीजल प्रति लीटर 83.02 लीटर था। वहीं अब दाम बढ़ने के बाद वाहन चालकों को 86.05 रुपए प्रति लीटर चुकाने होंगे। वहीं पट्रोल 0.55 रुपए सस्ता होकर 95.07 पर बिक रहा है। वहीं महाराष्ट्र, केरल, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान व उत्तराखंड ऐसे राज्य हैं जहां ईंधन सस्ता हुआ है।

Read More: Mahindra XUV 400 EV ने रच दिया नया कीर्तिमान, माइनस डिग्री ठंड में तय किया 751 किलोमीटर

यहां सस्ता हुआ डीजल

Diesel Price Hike 3 RS in Himachal  इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में पेट्रोल 0.44 रुपए बढ़कर 107.51 रुपए और डीजल 0.41 रुपए बढ़कर 94.14 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। उत्तर प्रदेश, झारखंड, जम्मू-कश्मीर व गोवा में पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ हैरुपए सुबह 6 बजे हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और नए रेट जारी किए जाते हैंरुपए पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाती है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है।

Read More: किसानों को नए साल की सौगात, कर्जमाफी का आदेश जारी, इतने अन्नदाताओं के घर आएगी लक्ष्मी

ऐसे चेक करें पेट्रोल-डीजल के दाम

भारत में सरकारी तेल कंपनियां हर दिन पेट्रोल-डीजल के नए भाव सुबह 6 बजे जारी करती हैं। अगर आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के भाव चेक करना चाहते हैं तो SMS के जरिए कर सकते हैं। एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक पेट्रोल-डीजल के नए प्राइस को चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें। इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर भेजना होगा। बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें। इसके बाद तेल कंपनी कस्टमर को मैसेज भेजकर पेट्रोल-डीजल भाव भेज देंगी।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक