धारणा कैपिटल ने अर्बन कंपनी में 400 करोड़ रुपये का निवेश किया

धारणा कैपिटल ने अर्बन कंपनी में 400 करोड़ रुपये का निवेश किया

  •  
  • Publish Date - July 17, 2024 / 10:17 PM IST,
    Updated On - July 17, 2024 / 10:17 PM IST

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) उद्यम पूंजी कंपनी धारणा कैपिटल ने घर पर आकर विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान करने वाली अर्बन कंपनी में 400 करोड़ रुपये के निवेश से अघोषित हिस्सेदारी हासिल की है।

दोनों कंपनियों ने बुधवार को संयुक्त बयान जारी कर कहा कि धारणा कैपिटल ने कर्मचारियों और अन्य शेयरधारकों से एक महत्वपूर्ण शेयर बाजार में लेनदेन के माध्यम से ये शेयर खरीदे हैं।

बयान के अनुसार, “भारत पर केंद्रित निवेश कंपनी धारणा कैपिटल ने अर्बन कंपनी (अर्बनक्लैप टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड) में 400 करोड़ रुपये (लगभग पांच करोड़ डॉलर) से अधिक मूल्य के शेयरों के अधिग्रहण की घोषणा की है।”

धारणा कैपिटल के संस्थापक और प्रबंध भागीदार वामसी दुव्वुरी ने कहा, “अर्बन कंपनी ने चुनौतीपूर्ण स्थानीय सेवा बाजार में एक मजबूत, पूंजी-कुशल और टिकाऊ व्यवसाय बनाया है। हम ‘यूसी’ संस्थापकों और टीम के मुख्य ध्यान और निष्पादन से बहुत प्रभावित हैं।”

दुव्वुरी अर्बन कंपनी के निदेशक मंडल में गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में भी शामिल होंगे।

भाषा अनुराग अजय

अजय