धानुका ने दो कवकनाशकों के वैश्विक अधिकार हासिल करने के लिए बायर एजी के साथ किया समझौता

धानुका ने दो कवकनाशकों के वैश्विक अधिकार हासिल करने के लिए बायर एजी के साथ किया समझौता

  •  
  • Publish Date - November 25, 2024 / 01:22 PM IST,
    Updated On - November 25, 2024 / 01:22 PM IST

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) धानुका एग्रीटेक ने दो कवकनाशकों इप्रोवालिकार्ब और ट्राइडिमेनॉल के अंतरराष्ट्रीय अधिकार हासिल करने के लिए जर्मनी की बायर एजी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इससे कपंनी का लक्ष्य 20 से अधिक देशों में अपनी उपस्थिति का विस्तार करना है।

इसमें बायर के मेलोडी ब्रांड और इप्रोवालिकार्ब के लिए इसके उप-ब्रांडों के अधिकार, साथ ही भारत सहित लैटिन अमेरिका, यूरोप, पश्चिम एशिया, अफ्रीका और एशिया में विनिर्माण व बिक्री के अधिकार शामिल हैं।

हालांकि, समझौते के वित्तीय विवरण की जानकारी नहीं दी गई।

कंपनी ने बयान में कहा, कृषि रसायन निर्माता कम से कम एक उत्पाद का विनिर्माण गुजरात के दाहेज स्थित अपने संयंत्र में स्थानांतरित करने की योजना बना रहा है।

धानुका एग्रीटेक के कार्यकारी निदेशक हर्ष धानुका ने कहा, ‘‘ यह समझौता न केवल हमारी बाजार उपस्थिति को…, बल्कि दुनिया भर के ग्राहकों को बेहतरीन उत्पाद व सेवाएं देने की हमारी प्रतिबद्धता को भी मजबूत करता है।’’

उन्होंने कहा कि कंपनियों ने वैश्विक स्तर पर किसानों तथा ग्राहकों को निर्बाध सेवा सुनिश्चित करने के लिए एक योजना पर भी सहमति व्यक्त की है।

भाषा निहारिका

निहारिका