भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के अध्यक्ष चुने गए धनंजय शुक्ला
भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के अध्यक्ष चुने गए धनंजय शुक्ला
नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) ने 2025 के लिए धनंजय शुक्ला को अपना अध्यक्ष चुना है। आईसीएसआई ने बताया कि पवन चांडक को उपाध्यक्ष चुना गया है।
आईसीएसआई ने रविवार को बयान में कहा कि शुक्ला पिछले कई वर्षों से विभिन्न क्षमताओं में आईसीएसआई को सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने पिछले वर्ष आईसीएसआई के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला। उन्हें कॉरपोरेट पेशेवर के रूप में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है।
सीएस पवन चांडक को श्रम कानून और श्रम कल्याण में विशेषज्ञता है। वे मेसर्स केपीआरसी एंड एसोसिएट्स के संस्थापक साझेदार हैं, जिसकी मौजूदगी पूरे भारत में हैं। सीएस पवन चांडक कॉरपोरेट कानून, विदेशी विनिमय कानून, औद्योगिक कानून, विधिक मापविज्ञान, सचिवीय लेखा परीक्षा, मध्यस्थता मामले, एसईजेड, एसटीपीआई, ईओयू और डीओटी के क्षेत्रों में अनुभव रखते हैं।
भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) एक प्रमुख व्यावसायिक निकाय है, जिसकी स्थापना कंपनी सचिव अधिनियम, 1980 के तहत भारत में कंपनी सचिवों के पेशे के विनियमन और विकास के लिए की गई है। यह कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में कार्य करता है।
भाषा अनुराग
अनुराग

Facebook



