धामी ने ट्वीड जैकेट पहनकर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील की

धामी ने ट्वीड जैकेट पहनकर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील की

  •  
  • Publish Date - January 4, 2025 / 04:11 PM IST,
    Updated On - January 4, 2025 / 04:11 PM IST

देहरादून, चार जनवरी (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सार्वजनिक कार्यक्रमों में मलारी, मुनस्यारी और पहाड़ों के अन्य स्थानों के ट्वीड से बने जैकेट पहनना शुरू किया है। उन्होंने ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को बढ़ावा देने के लिए ऐसा किया।

राज्य के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और उनकी ब्रांडिंग को मजबूत करने के लिए यह पहल की गई।

धामी ने एक बयान में कहा, ”हमारा उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देकर उत्तराखंड की संस्कृति और परंपरा को जीवित रखना है। मुनस्यारी के ट्वीड जैसे उत्पाद हमारी समृद्ध विरासत के प्रतीक हैं। सरकार स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।”

उन्हें इन दिनों अपने आधिकारिक और पार्टी के कार्यक्रमों में मुनस्यारी और मलारी के स्थानीय कारीगरों के ट्वीड जैकेट और मफलर पहने देखा जा सकता है।

धामी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राज्य सरकार के अधिकारी और कर्मचारी स्थानीय उत्पादों का उपयोग करके और स्थानीय ऊन से बने परिधान पहनकर इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे न केवल पारंपरिक कारीगरों और उत्पादकों को आर्थिक बल मिलेगा, बल्कि उत्तराखंड के अनूठे हस्तशिल्प और उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में भी मदद मिलेगी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय