डीजीसीए ने पायलट प्रशिक्षण में चूक पर अकासा एयर के दो निदेशकों को निलंबित किया

डीजीसीए ने पायलट प्रशिक्षण में चूक पर अकासा एयर के दो निदेशकों को निलंबित किया

  •  
  • Publish Date - December 27, 2024 / 10:06 PM IST,
    Updated On - December 27, 2024 / 10:06 PM IST

मुंबई, 27 दिसंबर (भाषा) विमानन सुरक्षा नियामक डीजीसीए ने शुक्रवार को पायलटों के प्रशिक्षण में कथित चूक के लिए अकासा एयर के संचालन निदेशक और प्रशिक्षण निदेशक को छह महीने के लिए निलंबित करने का आदेश दिया।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने अपने आदेश में कहा कि राकेश झुनझुनवाला परिवार की हिस्सेदारी वाली एयरलाइन के दो वरिष्ठ अधिकारी नागर विमानन से जुड़े प्रावधानों का ‘अनुपालन’ सुनिश्चित करने में ‘विफल’ रहे हैं।

डीजीसीए ने अकासा एयर के परिचालन निदेशक और प्रशिक्षण निदेशक को क्रमश: 15 अक्टूबर और 30 अक्टूबर को कारण बताओ नोटिस भेजा था। आरोपी अधिकारियों द्वारा भेजे गए जवाब को ‘असंतोषजनक’ पाते हुए डीजीसीए ने उन्हें छह महीने के लिए निलंबित करने का आदेश दे दिया।

डीजीसीए ने अपने आदेश में एयरलाइन को दोनों पदों के लिए ‘उपयुक्त’ उम्मीदवारों को नामित करने की सलाह भी दी।

इस आदेश पर अकासा एयर ने कहा कि वह डीजीसीए के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगी और उसके अनुरूप अनुपालन करेगी।

एयरलाइन ने बयान में कहा, “सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है और हम सुरक्षा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास करते हैं।”

डीजीसीए ने निलंबन आदेश में कहा, “सात अक्टूबर, 2024 को एसएनवी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड (अकासा एयर), मुंबई में किए गए नियामकीय लेखा-परीक्षण में पाया गया है कि आरएनपी प्रशिक्षण ऐसे सिम्यूलेटर पर आयोजित किया जा रहा है, जो इसके लिए योग्य नहीं हैं।”

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम