वर्ष 2030 तक 500 गीगावाट के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्य के लिए रणनीति विकसित करें : जोशी

वर्ष 2030 तक 500 गीगावाट के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्य के लिए रणनीति विकसित करें : जोशी

  •  
  • Publish Date - November 14, 2024 / 08:28 PM IST,
    Updated On - November 14, 2024 / 08:28 PM IST

नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भषा) केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी ने उद्योग जगत के कारोबारियों और अंशधारकों से 2030 तक भारत के 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल करने के लिए रणनीति विकसित करने को कहा है।

एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जोशी ने आश्वासन दिया कि सरकार स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में तकनीकी प्रगति और नवोन्मेषण का समर्थन जारी रखेगी। नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि वर्ष 2030 तक 500 गीगावाट का लक्ष्य, कार्रवाई करने के लिए एक स्पष्ट आह्वान है।

मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘भारत ने पहले ही गैर-जीवाश्म ईंधन स्रोतों से 212 गीगावाट की क्षमता हासिल कर ली है और 2030 के लक्ष्य को पार करने की राह पर अग्रसर है। मंत्री ने चुनौतियों को दूर करने और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में प्रगति में तेजी लाने के लिए सभी अंशधारकों के बीच ठोस, सहयोगी प्रयासों के महत्व पर जोर दिया।’’

भुवनेश्वर में आयोजित इस कार्यक्रम में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा सचिव प्रशांत कुमार सिंह, विद्युत सचिव पंकज अग्रवाल, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा तथा बिजली राज्यमंत्री श्रीपद येसो नाइक और ओडिशा के उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव भी उपस्थित थे।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय