नई दिल्ली. अगर आप किसी सरकारी योजना में निवेश की योजना बना रहे हैं तो आपको एक बेस्ट स्कीम के बारे में बताएंगे। इसमें हर महीने सिर्फ 28.5 रुपये जमा करके आप पूरे 4 लाख रुपये का फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए आपका किसी सरकारी बैंक में अकाउंट होना चाहिए।
अगर आपका किसी सरकारी बैंक में अकाउंट है तो आप इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं, इसके लिए आपको सरकार की दो योजनाओं में निवेश करना होगा। ये स्कीम हैं – प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)। इन दोनों स्कीम में इंवेस्टमेंट की रकम काफी कम है, दोनों स्कीम्स को मिलाकर आपको पूरे साल में केवल 342 रुपये ही जमा करने पड़ेंगे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा धारक की मृत्यु हो जाने पर नॉमिनी को 2 लाख रुपये मिलते हैं। इस योजना का लाभ 18 से 50 साल तक कोई भी व्यक्ति ले सकता है, इस स्कीम के लिए भी आपको सिर्फ 330 रुपये सालाना प्रीमियम देना होता है। आपको बता दें कि ये दोनों ही टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी हैं। ये बीमा सालभर के लिए होता है।
ये भी पढ़ेंः ईंधन मांग में तेजी लौटने से आईओसी को तिमाही के दौरान 100 प्रतिशत रिफाइनरी चलने की उम्मीद
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दुर्घटना में बीमा धारक की मृत्यु होने पर या पूरी तरह से विकलांग हो जाने पर 2 लाख रुपये का मुआवजा मिलता है, इस योजना के तहत अगर बीमा धारक आंशिक तौर पर स्थाई रूप से विकलांग हो जाता है तो उसे 1 लाख रुपये का कवर मिलता है, इसमें 18 से 70 साल तक की उम्र का कोई भी व्यक्ति कवर ले सकता है। इस योजना का सालाना प्रीमियम भी सिर्फ 12 रुपये है।
सरकार की कुछ और योजनाएं भी निवेश के नजरिए से काफी अच्छी हैं, इसमें अटल पेंशन योजना में भी आप निवेश कर सकते हैं, इस योजना के तहत सरकार 1000 से लेकर 5000 रुपये महीना पेंशन की गारंटी देती है, सरकार की इस स्कीम में 40 साल तक की उम्र का व्यक्ति आवेदन कर सकता है।