पांच शहरों में सितंबर तिमाही में औद्योगिक, गोदामों के लिए जगह की मांग 12 प्रतिशत घटी: कोलियर्स
पांच शहरों में सितंबर तिमाही में औद्योगिक, गोदामों के लिए जगह की मांग 12 प्रतिशत घटी: कोलियर्स
नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) देश के पांच प्रमुख शहरों में जुलाई-सितंबर के दौरान औद्योगिक और गोदामों के लिए जगह का पट्टा 12 प्रतिशत घटकर 62 लाख वर्ग फुट रहा।
एक साल पहले इसी अवधि में 70 लाख वर्ग फुट औद्योगिक और गोदाम स्थान को पट्टे पर लिया गया था।
कोलियर्स इंडिया ने बताया कि इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और बेंगलुरु में मांग में उल्लेखनीय कमी आई।
समीक्षाधीन अवधि के दौरान मांग पिछले साल की इसी अवधि के 1.8 करोड़ वर्ग फुट से चार प्रतिशत गिरकर 1.72 करोड़ वर्ग फुट हो गई।
कोलियर्स के आंकड़ों के अनुसार इस दौरान चेन्नई में औद्योगिक और गोदाम स्थान का पट्टा तीन गुना से अधिक बढ़कर 18 लाख वर्ग फुट हो गया।
दूसरी ओर दिल्ली-एनसीआर में जुलाई-सितंबर के दौरान मांग एक साल पहले के 38 लाख वर्ग फुट से 76 प्रतिशत गिरकर 9 लाख वर्ग फुट रह गई। इसी तरह बेंगलुरु में औद्योगिक और गोदाम स्थान की मांग 21 प्रतिशत कम होकर सात लाख वर्ग फुट रह गई।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण

Facebook



