पारा चढ़ने के साथ दिल्ली में बिजली की मांग अबतक के उच्चतम स्तर 7,717 मेगावाट पर

पारा चढ़ने के साथ दिल्ली में बिजली की मांग अबतक के उच्चतम स्तर 7,717 मेगावाट पर

  •  
  • Publish Date - May 21, 2024 / 04:44 PM IST,
    Updated On - May 21, 2024 / 04:44 PM IST

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में पारा चढ़ने और कुछ इलाकों में लू चलने के साथ मंगलवार को बिजली की अधिकतम मांग अबतक के रिकॉर्ड स्तर 7,717 मेगावाट पर पहुंच गयी। वितरण कंपनियों के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

वास्तविक समय पर बिजली की मांग को बताने वाले दिल्ली स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडीसी) की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, बिजली की अधिकतम मांग पिछले सभी आकड़ों से ऊपर चली गयी है। मंगलवार को अपराह्न 3.33 बजे बिजली की अधिकतम मांग 7,717 मेगावाट पर पहुंच गयी।

इससे पहले, दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 29 जून, 2022 को रिकॉर्ड 7,695 मेगावाट तक गयी थी।

इस बीच, उत्तरी दिल्ली में बिजली वितरण करने वाली टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लि. (टाटा पावर डीडीएल) के प्रवक्ता ने बयान में कहा कि उसके क्षेत्र में बिजली की अधिकतम मांग 2,225 मेगावाट रही और इस मांग को सफलतापूर्वक पूरा किया गया।

दिल्ली में पारा लगातार चढ़ने के साथ भीषण गर्मी पड़ रही है। भारत मौसम विभाग ने दिल्ली के कई हिस्सों में लू चलने और कुछ इलाकों में भीषण लू चलने का अनुमान जताया है।

विभाग ने अगले चार दिन के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया है।

सात दिनों के पूर्वानुमान के मुताबिक अधिकतम तापमान 44 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को न्यूनतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से चार डिग्री अधिक है। दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

भाषा

रमण अजय

अजय