Delhi Metro online Ticket Booking

Delhi Metro online Ticket Booking: मेट्रो यात्रियों के लिए खुशखबरी.. लंबी लाइन में लगे बिना ही झटपट बुक कर सकेंगे मेट्रो का QR कोड वाला टिकट, जानिए कैसे

Delhi Metro online Ticket Booking: मेट्रो यात्रियों के लिए खुशखबरी.. लंबी लाइन में लगे बिना ही झटपट बुक कर सकेंगे मेट्रो का QR कोड वाला टिकट

Edited By :  
Modified Date: August 21, 2023 / 12:23 PM IST
,
Published Date: August 21, 2023 12:23 pm IST

Delhi Metro online Ticket Booking: अगर आप भी रोजाना मेट्रों में सफर करते हैं या कभी मेट्रों से सफर करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये आपके लिए बड़े काम की खबर है। दरअसल, दिल्लीवासियों के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। अब दिल्ली मेट्रो से सफर करने के लिए आपको स्टेशन की लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। अब आप भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की पोर्टल के जरिए ही दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के लिए टिकट खरीद पाएंगे।

Read More: इस शौक को पूरा करने अकील बाबा ने पकड़े थे नाग-नागिन सहित अन्य प्रजाति के सांप, नाग पंचमी पर किया आजाद 

अधिकारियों ने कहा कि IRCTC और DMRC ने ‘एक भारत-एक टिकट’ पहल शुरू करने के लिए समझौता किया है। DMRC के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, कि अभी यह तय नहीं है कि परियोजना को कब चालू किया जाएगा। इस कदम का मकसद यात्रियों को परिवहन के विभिन्न साधनों में निर्बाध और परेशानी मुक्त अनुभव देना है।

Read More: Delhi Metro Viral videos: दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो वायरल, सरेआम लड़की ने की अजीबोगरीब हरकत, देखकर दंग रह गए लोग 

DMRC  ने बयान में कहा, कि यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ाने के तहत IRCTC और दिल्ली DMRC  ने एक रणनीतिक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। इस अभूतपूर्व सहयोग का मकसद ‘एक भारत-एक टिकट’ पहल के तहत IRCTC  पोर्टल के जरिये DMRC सेवाओं के लिए क्यूआर कोड-आधारित टिकट व्यवस्था शुरू करना है। इस पहल के तहत जो यात्री रेलवे, हवाई जहाज या बसों के लिए IRCTC प्लेटफॉर्म के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं, उन्हें अब DMRC  से टिकट रिजर्व करने की अतिरिक्त सुविधा मिलेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers