दिल्ली: उपराज्यपाल ने 29 ‘नमो ड्रोन दीदियों’ को लाइसेंस दिए

दिल्ली: उपराज्यपाल ने 29 'नमो ड्रोन दीदियों' को लाइसेंस दिए

  •  
  • Publish Date - January 6, 2025 / 09:46 PM IST,
    Updated On - January 6, 2025 / 09:46 PM IST

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने सोमवार को 29 महिलाओं को ड्रोन पायलट लाइसेंस वितरित किए।

सक्सेना ने पिछले साल अगस्त में ‘नमो ड्रोन दीदी’ योजना शुरू की थी। इसके तहत शहर की करीब 200 महिलाओं को ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण मिला था।

सक्सेना ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि 29 ‘नमो ड्रोन दीदियों’ को दिल्ली के नजफगढ़ में लाइसेंस मिले हैं। इन महत्वाकांक्षी ड्रोन पायलट ने ड्रोन को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए अगस्त, 2024 से व्यापक कौशल प्रशिक्षण लिया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना के तहत उन्नत तकनीक के उपयोग के साथ महिलाओं के सशक्तीकरण और कार्यबल में एकीकरण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण क्षण है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय