दिल्ली: उपराज्यपाल ने डिस्कॉम से अनधिकृत कॉलोनियों में लंबित बिजली कनेक्शन देने को कहा

दिल्ली: उपराज्यपाल ने डिस्कॉम से अनधिकृत कॉलोनियों में लंबित बिजली कनेक्शन देने को कहा

  •  
  • Publish Date - October 22, 2024 / 10:02 PM IST,
    Updated On - October 22, 2024 / 10:02 PM IST

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) को पीएम-उदय अनधिकृत कॉलोनियों में आवेदकों को बिजली कनेक्शन देने का निर्देश दिया है।

राज निवास के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इन कॉलोनियों में बिजली कनेक्शन के लिए करीब 11,000 आवेदन लंबित हैं।

अधिकारियों ने कहा कि ये कनेक्शन एक सप्ताह से 10 दिन के भीतर दिए जाएंगे।

सक्सेना ने इस संबंध में एमसीडी आयुक्त, संभागीय आयुक्त, सचिव (बिजली), प्रधान आयुक्त (डीडीए) और दोनों डिस्कॉम के सीईओ की उपस्थिति में एक बैठक की अध्यक्षता की।

उन्होंने अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों/ आवेदकों को बिजली कनेक्शन देने में लालफीताशाही पर गंभीर आपत्ति जताई।

उन्होंने जोर देकर कहा कि डीडीए द्वारा 16 अक्टूबर को जारी स्पष्टीकरण के बाद कोई भ्रम नहीं बचा है। अधिकारियों ने बताया कि उपराज्यपाल ने सरकारी एजेंसियों को इस संबंध में कोई और भ्रम या बाधा उत्पन्न न करने का निर्देश दिया।

पीएम-उदय (प्रधानमंत्री – दिल्ली आवास योजना में अनधिकृत कॉलोनियां) योजना 1,731 अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों को स्वामित्व देने के लिए लाई गई थी। इससे दिल्ली के लगभग 40 लाख निवासियों को लाभ होगा।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय