दिल्ली बजट: एमसीडी को 6,897 करोड़ रुपये मिले, मुख्यमंत्री का स्वच्छता पर जोर

दिल्ली बजट: एमसीडी को 6,897 करोड़ रुपये मिले, मुख्यमंत्री का स्वच्छता पर जोर

  •  
  • Publish Date - March 25, 2025 / 10:19 PM IST,
    Updated On - March 25, 2025 / 10:19 PM IST

नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के लिए 6,897 करोड़ रुपये का आवंटन किया।

उन्होंने शहर की स्वच्छता पर खासतौर से जोर देने का वादा भी किया।

गुप्ता ने अपने बजट भाषण में एमसीडी की वित्तीय जरूरतों की उपेक्षा के लिए पिछली सरकारों की आलोचना की।

उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों के दौरान एमसीडी को कभी भी बजट में सही हिस्सा नहीं मिला, और उचित वित्तीय सहायता के बिना शहर को साफ रखना बहुत कठिन है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय