(Defence Stocks, Image Source: Meta AI)
Defence Stocks: डिफेन्स सेक्टर के शेयरों में पिछले कुछ समय से जोरदार तेजी देखने को मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) द्वारा हाल हीस में डिफेन्स कंपनियों को ताबड़तोड़ ऑर्डर मिलने के बाद इन कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया है। विशेषकर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, कोचीन शिपयार्ड और बीईएमल जैसी कंपनियों के शेयरों में 35% तक की बढ़त देखी गई है। इसके परिणामस्वरूप, इन सात डिफेन्स कंपनियों के मार्केट कैप में इस महीने कुल 1.6 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है और अब उनका कुल मार्केट कैप 7.2 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों में पिछले एक महीने में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी को भारतीय सेना और वायुसेना से 62,000 करोड़ रुपये के हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर के सबसे बड़े सौदे का ऑर्डर मिला है। इसके बाद, HAL के शेयर में पिछले एक महीने में 35% तक चढ़ गए। हालांकि अभी भी कंपनी के शेयर अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर से 28% नीचे है। HAL की ऑर्डर बुक दिसंबर 2024 तक 1.3 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है और इसे 2025-26 के अंत तक 2.5 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ने की संभावना है।
भारत इलेक्ट्रॉनिक (BEL) को हाल ही में 1385 करोड़ रुपये का एक और बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसके बाद कंपनी के शेयरों में पिछले एक महीने में 5.76% की बढ़ोतरी हुई है। भारत सरकार के पास BEL में 51.14% हिस्सेदारी है। कंपनी रक्षा क्षेत्र के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रमुख आपूर्तिकर्ता है और इस नए ऑर्डर के बाद कंपनी का कुल ऑर्डर बुक वित्तीय वर्ष 25 के लिए 18,415 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। हालांकि, BEL के शेयर अभी भी अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर से 11% नीचे है।
भारत डाइनामिक्स लिमिटेड (BDL) ने भारतिया सशस्त्र बलों के लिए 4362.23 करोड़ रुपये के हथियारों का ऑर्जर प्राप्त किया है। इसके बाद कंपनी के शेयरों में पिछले एक महीने में 30% से ज्यादा की तेजी देखी गई है। BDL की ऑर्डर बुक 31 दिसंबर 2024 तक 20,700 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। इसके बावजूद कंपनी के शेयर अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर से 42% नीचे है, लेकिन इस तेजी के बावजूद कंपनी के पास मजबूत ऑर्डर बुक और उम्मीद की जा रही है कि इस साल के आखिरी तक और ऑर्डर मिल सकते हैं।
भारत की प्रमुख युद्धपोत और पनडुब्बी निर्माता कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में पिछले एक महीने में 24.16% की बढ़त देखने को मिली है। कंपनी की ऑर्डर बुक दिसंबर 2024 तक 34,787 करोड़ रुपये की है और प्रबंधन को उम्मीद है कि मार्च 2025 से पहले तीन पनडुब्बियों के लिए अतिरिक्त ऑर्डर मिल सकते हैं। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों ने एक साल में 184.09% का शानदार रिटर्न दिया है, जो इस सेक्टर की मजबूती को दिखाता है।
इस तरह अनुमान लगाया सकता है कि डिफेन्स सेक्टर में इन दिनों तेजी का मुख्य कारण सरकारी ऑर्डर्स का आना और कंपनियों के मजबूत ऑर्डर बुक है। जिन कंपनियों को हाल ही में बड़े ऑर्डर मिले हैं उनके शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। आने वाले समय में यदि इन कंपनियों को और ऑर्डर मिलते हैं तो उनकी यह बढ़ोतरी जारी रह सकती है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।