रक्षा मंत्रालय का एचएएल से 12 सुखोई जेट खरीदने के लिए 13,500 करोड़ रुपये का करार

रक्षा मंत्रालय का एचएएल से 12 सुखोई जेट खरीदने के लिए 13,500 करोड़ रुपये का करार

  •  
  • Publish Date - December 12, 2024 / 10:03 PM IST,
    Updated On - December 12, 2024 / 10:03 PM IST

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) रक्षा मंत्रालय ने 12 सुखोई जेट खरीदने के लिए प्रमुख सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ 13,500 करोड़ रुपये का सौदा किया है।

रक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि विमान में 62.6 प्रतिशत हिस्सा घरेलू सामग्री का होगा।

भारतीय वायुसेना के लिए रूसी मूल के एसयू-30एमकेआई जेट खरीदे जा रहे हैं। इन जेट का निर्माण अब एचएएल द्वारा अंतर-सरकारी ढांचे के तहत किया जा रहा है।

मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “रक्षा मंत्रालय ने 12 एसयू-30एमकेआई लड़ाकू जेट खरीदने के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ 13,500 करोड़ रुपये का करार किया है। इन विमानों में 62.6 प्रतिशत घरेलू सामग्री होगी, जबकि प्रमुख कलपुर्जों का निर्माण भारतीय रक्षा उद्योग द्वारा किया जाएगा।”

बयान के अनुसार, “यह भारत की आत्मनिर्भरता की यात्रा में एक और मील का पत्थर है, जिससे हमारे सशस्त्र बलों की क्षमता बढ़ेगी।”

भाषा अनुराग अजय

अजय