पंजाब सरकार के कर्मचारियों, पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ा

पंजाब सरकार के कर्मचारियों, पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ा

  •  
  • Publish Date - October 30, 2024 / 08:33 PM IST,
    Updated On - October 30, 2024 / 08:33 PM IST

चंडीगढ़, 30 अक्टूबर (भाषा) पंजाब सरकार ने बुधवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, ‘‘पंजाब सरकार के 6.50 लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशनधारकों के परिजनों को दिवाली का तोहफा देते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को उनके महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की।’’

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता के हवाले से जारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने एक नवंबर से कर्मचारियों और पेंशनधारकों को चार प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) देने की मंजूरी दे दी। इस तरह डीए 38 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत हो गया है।

इस बीच, मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फैसले से 6.50 लाख से अधिक कर्मचारियों, पेंशनधारकों और उनके परिजनों को फायदा होगा।

उन्होंने कर्मचारियों को राज्य प्रशासन का महत्वपूर्ण अंग बताते हुए कहा कि उनके हितों की रक्षा करना और उनका कल्याण सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम