गुजरात सरकार के कर्मचारियों, पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ा

गुजरात सरकार के कर्मचारियों, पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ा

  •  
  • Publish Date - December 4, 2024 / 10:22 PM IST,
    Updated On - December 4, 2024 / 10:22 PM IST

अहमदाबाद, चार दिसंबर (भाषा) गुजरात सरकार ने बुधवार को अपने करीब नौ लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी कर इसे मूल वेतन का 53 प्रतिशत करने की घोषणा की।

यह फैसला पिछली तारीख एक जुलाई 2024 से लागू होगा।

वित्त विभाग ने गुजरात राज्य सेवा (वेतन संशोधन) नियम, 2016 के तहत डीए को मौजूदा 50 प्रतिशत से बढ़ाकर मूल वेतन का 53 प्रतिशत करने का प्रस्ताव जारी किया।

जुलाई से नवंबर की अवधि का बकाया दिसंबर के वेतन और पेंशन के साथ जनवरी 2025 में दिया जाएगा।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण