नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) निवेश बैंकिंग कंपनी डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स ने 19 दिसंबर को खुलने जा रहे अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 269-283 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।
कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसका आईपीओ 19 दिसंबर को खुलकर 23 दिसंबर को बंद होगा। निर्गम खुलने के एक दिन पहले बुधवार को एंकर (बड़े) निवेशक शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।
आईपीओ के तहत 840.25 करोड़ रुपये मूल्य के 2.97 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश की जा रही है। इसमें कोई नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे।
बिक्री पेशकश (ओएफएस) के दौरान प्रवर्तक धर्मेश अनिल मेहता, निवेशक मल्टीपल्स अल्टरनेट एसेट मैनेजमेंट, आरबीएल बैंक, ईजीएक्सेस फाइनेंशियल सर्विसेज और नरोत्तम सत्यनारायण सेखसरिया अपने शेयरों को बिक्री के लिए रख रहे हैं।
पूरा निर्गम ओएफएस पर आधारित होने से इससे होने वाली सारी आय कंपनी के बजाय सीधे विक्रेता शेयरधारकों के पास जाएगी।
मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर खरीद होने पर डीएएम कैपिटल का बाजार पूंजीकरण 2,000 करोड़ रुपये आंका गया है।
डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स इक्विटी पूंजी बाजार, विलय एवं अधिग्रहण, निजी इक्विटी (पीई) और वित्तीय सलाह देने वाली फर्म है।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय