DA Hike Latest Update News Today | da increase latest news today

DA Hike Latest Update News Today: नवरात्रि से एक दिन पहले सरकार ने कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात, आज से बढ़ गया महंगाई भत्ता, जानिए अब कितनी मिलेगी सैलरी

DA Hike Latest Update News Today: नवरात्रि से एक दिन पहले सरकार ने कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात, आज से बढ़ गया महंगाई भत्ता, जानिए अब कितनी मिलेगी सैलरी

Edited By :  
Modified Date: October 2, 2024 / 09:57 AM IST
,
Published Date: October 2, 2024 8:42 am IST

नई दिल्ली: DA Hike Latest Update News Today केंद्र सरकार ने श्रमिकों, विशेषकर असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सहायता देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए परिवर्तनशील महंगाई भत्ते (वीडीए) को संशोधित करके न्यूनतम मजदूरी दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। इस निर्णय का उद्देश्य श्रमिकों को जीवनयापन के लिए बढ़ती लागत का सामना करने में मदद करना है।

Read More: Gandhi Jayanti 2024: एक कहने पर पूरा देश हो गया था इकठ्ठा, महात्मा गांधी के 7 आंदोलनों ने उखाड़ दिए थे अंग्रेजों के पैर

DA Hike Latest Update News Today केंद्रीय क्षेत्र के प्रतिष्ठानों के भीतर भवन निर्माण, माल लादने और उतारने, चौकीदार या प्रहरी, सफाई, शोधन, घर की देख-भाल करने, खनन तथा कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में लगे श्रमिकों को संशोधित मजदूरी दरों से लाभ होगा। नई वेतन दरें 1 अक्टूबर, 2024 से प्रभावी होंगी। इससे पहले श्रमिक दरों का अंतिम संशोधन अप्रैल, 2024 में किया गया था। न्यूनतम मजदूरी दरों को कौशल स्तरों के आधार पर वर्गीकृत किया जाता है – अकुशल, अर्ध-कुशल, कुशल एवं अत्यधिक कुशल और साथ ही इन्हें भौगोलिक क्षेत्र – ए, बी तथा सी के आधार पर बांटा जाता है।

Read More: Gandhi Jayanti 2024: पीएम मोदी और राहुल गांधी ने महात्मा गांधी को किया नमन, राजघाट पर श्रद्धांजलि अर्पित की

इस संशोधन के बाद, अकुशल कार्य क्षेत्र जैसे निर्माण, सफाई, शोधन, माल लादने और उतारने में श्रमिकों के लिए क्षेत्र “ए” में न्यूनतम मजदूरी दर 783 रुपये प्रति दिन (20,358 रुपये प्रति माह) होगी, अर्ध-कुशल के लिए 868 रुपये प्रति दिन (22,568 रुपये प्रति माह) होगी। इसके अलावा, कुशल कर्मी, लिपिक और बिना हथियार वाले चौकीदार या प्रहरी के लिए प्रतिदिन 954 रुपये (24,804 रुपये प्रति माह) तथा अत्यधिक कुशल और हथियार के साथ चौकीदार या प्रहरी के लिए 1,035 रुपये प्रति दिन (26,910 रुपये प्रति माह) दिए जाएंगे।

Read More: Surya Grahan 2024 Timing: आसमान में आज रिंग ऑफ फायर का नजारा, इतने बजे से शुरू होगा सूर्यग्रहण, भारत में दिखेगा या नहीं? जानें यहां

केंद्र सरकार औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में छह महीने की औसत वृद्धि के आधार पर साल में दो बार परिवर्तनशील महंगाई भत्ते को संशोधित करती है, जो 1 अप्रैल और 1 अक्टूबर से प्रभावी होती है। विभिन्न तरह के कार्य, श्रेणियों और क्षेत्र के अनुसार न्यूनतम मजदूरी दरों के संबंध में विस्तृत जानकारी भारत सरकार के मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय) की वेबसाइट (clc.gov.in) पर उपलब्ध कराई गयी हैं।

Read More: Petrol Diesel Latest Price: देशभर में सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल, इतने रुपए कम हुए दोनों के दाम, महंगाई से जूझती जनता को मिली बड़ी राहत.

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो