रांचीः DA Hike Announcement Latest News त्याहोरी सीजन में सरकारी कर्मचारियों को एक बार फिर बड़ा तोहफा मिला है। सरकार ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सरकार ने अपुनरीक्षित वेतनमान ले रहे राज्य कर्मियों का महंगाई भत्ता 427% से बढ़ाकर 443% और अपुनरीक्षित पेंशन ले रहे कर्मियों का महंगाई भत्ता 230% से बढ़ाकर 239% कर दिया है। यह एक जनवरी 2024 से प्रभावी होगा। राज्य सरकार के इस फैसले के बाद से प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों में खुशी की लहर है।
DA Hike Announcement Latest News दरअसल, शुक्रवार को सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई है। इस बैठक में कुल 36 प्रस्तावों पर मुहर लगी। चुनाव से पहले इस बैठक के जरिए सरकार ने किसानों, कर्मचारियों के साथ-साथ अन्य लोगों को भी साधने की कोशिश की। बैठक के बाद कैबिनेट सचिव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में राज्य कर्मियों की महंगाई भत्ता में 16 प्रतिशत वृद्धि की स्वीकृति प्रदान की गई। महंगाई भत्ता अपुनरीक्षित वेतनमान (पंचम वेतनमान) में 427 प्रतिशत से बढ़ाकर 443 प्रतिशत किया गया। इस तरह पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनधारियों की महंगाई भत्ता 230 प्रतिशत से बढ़ाकर 239 प्रतिशत की गई। दोनों मामले में बढ़ी हुई महंगाई भत्ता एक जनवरी 2024 से लागू होगी।
राज्य सरकार ने केंद्र द्वारा खरीफ मौसम में धान की अधिप्राप्ति के लिए तय किए गए न्यूनतम समर्थन मूल्य के अतिरिक्त प्रति क्विंटल 100 रुपए बोनस देने का फैसला किया है। केंद्र सरकार ने साधारण धान का एमएसपी 2300 रुपए व ग्रेड वन धान का एमएसपी 2320 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है। इस तरह राज्य के किसानों को अब दोनों किस्मों के धान पर 2400 व 2420 रुपए प्रति क्विंटल की राशि मिलेगी।