DA Hike Announcement Latest News: Govt Order to Hike DA of Employees Before Navratri

DA Hike Announcement Latest News: खत्म हुआ सरकारी कर्मचारियों का इंतजार, महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी का आदेश जारी, नवरात्रि से पहले खुला सौगातों का पिटारा

DA Hike Announcement Latest News: खत्म हुआ सरकारी कर्मचारियों का इंतजार, महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी का आदेश जारी, नवरात्रि से पहले खुला सौगातों पर पिटारा

Edited By :  
Modified Date: September 22, 2024 / 11:26 AM IST
,
Published Date: September 22, 2024 10:46 am IST

रांचीः DA Hike Announcement Latest News त्याहोरी सीजन में सरकारी कर्मचारियों को एक बार फिर बड़ा तोहफा मिला है। सरकार ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सरकार ने अपुनरीक्षित वेतनमान ले रहे राज्य कर्मियों का महंगाई भत्ता 427% से बढ़ाकर 443% और अपुनरीक्षित पेंशन ले रहे कर्मियों का महंगाई भत्ता 230% से बढ़ाकर 239% कर दिया है। यह एक जनवरी 2024 से प्रभावी होगा। राज्य सरकार के इस फैसले के बाद से प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों में खुशी की लहर है।

Read More: Happy Daughters Day 2024: ‘बेटी बिना नहीं सजता घरौंदा…बेटी है संस्कारों का परिंदा’ जानिए क्यों मनाया जाता है डॉटर्स डे

महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी का आदेश

DA Hike Announcement Latest News दरअसल, शुक्रवार को सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई है। इस बैठक में कुल 36 प्रस्तावों पर मुहर लगी। चुनाव से पहले इस बैठक के जरिए सरकार ने किसानों, कर्मचारियों के साथ-साथ अन्य लोगों को भी साधने की कोशिश की। बैठक के बाद कैबिनेट सचिव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में राज्य कर्मियों की महंगाई भत्ता में 16 प्रतिशत वृद्धि की स्वीकृति प्रदान की गई। महंगाई भत्ता अपुनरीक्षित वेतनमान (पंचम वेतनमान) में 427 प्रतिशत से बढ़ाकर 443 प्रतिशत किया गया। इस तरह पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनधारियों की महंगाई भत्ता 230 प्रतिशत से बढ़ाकर 239 प्रतिशत की गई। दोनों मामले में बढ़ी हुई महंगाई भत्ता एक जनवरी 2024 से लागू होगी।

Read More: मुसीबत में फंस सकते हैं सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे.. उपचुनाव से पहले लगा ये बड़ा इल्जाम, मिल्खीपुर सीट से हैं उम्मीदवार

किसानों को भी मिला बड़ा तोहफा

राज्य सरकार ने केंद्र द्वारा खरीफ मौसम में धान की अधिप्राप्ति के लिए तय किए गए न्यूनतम समर्थन मूल्य के अतिरिक्त प्रति क्विंटल 100 रुपए बोनस देने का फैसला किया है। केंद्र सरकार ने साधारण धान का एमएसपी 2300 रुपए व ग्रेड वन धान का एमएसपी 2320 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है। इस तरह राज्य के किसानों को अब दोनों किस्मों के धान पर 2400 व 2420 रुपए प्रति क्विंटल की राशि मिलेगी।

Read More: PM मोदी वापस लेकर आएंगे भारत की अमानत.. बाइडेन ने सौंपी बेशकीमती 297 प्राचीन वस्तुएं, तस्करी कर पहुंची थी अमेरिका

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers