डी-मार्ट का दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 4.8 प्रतिशत बढ़कर 723.5 करोड़ रुपये पर

डी-मार्ट का दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 4.8 प्रतिशत बढ़कर 723.5 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - January 11, 2025 / 09:10 PM IST,
    Updated On - January 11, 2025 / 09:10 PM IST

नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) खुदरा स्टोर शृंखला डी-मार्ट का संचालन करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्केट्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 4.8 प्रतिशत बढ़कर 723.54 करोड़ रुपये हो गया।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 690.41 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 17.68 प्रतिशत बढ़कर 15,972.55 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,572.47 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा, “तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ मार्जिन 4.5 प्रतिशत रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5.1 प्रतिशत था।”

कंपनी का कुल खर्च अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में 18.52 प्रतिशत बढ़कर 15,001.64 करोड़ रुपये रहा।

एवेन्यू सुपरमार्ट्स की कुल आमदनी (अन्य आय मिलाकर) समीक्षाधीन अवधि में 17.57 प्रतिशत बढ़कर 15,996.69 करोड़ रुपये हो गई।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम