चक्रवात तौकते: मांडविया ने पश्चिमी तट के बंदरगाहों की तैयारी का जायजा लिया

चक्रवात तौकते: मांडविया ने पश्चिमी तट के बंदरगाहों की तैयारी का जायजा लिया

चक्रवात तौकते: मांडविया ने पश्चिमी तट के बंदरगाहों की तैयारी का जायजा लिया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: May 16, 2021 4:44 pm IST

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) चक्रवात तौकते के तेजी से गुजरात के तट की तरफ बढ़ने के बीच बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को देश के पश्चिमी तटीय इलाकों के सभी राज्यों में बंदरगाह और समुद्री क्षेत्र के बोर्ड की तैयारियों की समीक्षा की।

मांडविया ने ट्वीट जारी कर कहा, ‘‘चक्रवात तौकते को देखते हुये देश के पश्चिमी तटीय क्षेत्र के सभी राज्यों में बंदरगाहों और मेरीटाइम बोर्ड की तैयारियों की समीक्षा की।’’

उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘‘उन्हें नुकसान को कम से कम रखने की संभावना के साथ लोगों की सुरक्षा के लिये हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिये। बंदरगाहों ने परिस्थिति का मुकाबला करने के लिये तैयार रहने का आश्वासन दिया। ’’

 ⁠

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने रविवार को कहा कि चक्रवात तौकते तेज होकर काफी गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप ले रहा है और यह गुजरात के तटीय इलाकों की तरफ बढ़ रहा है। विभाग ने गुजरात और दीव एवं दमण के तटीय इलाकों के लिये चेतावनी जारी की है।

भाषा

महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में