रेमंड में हुई साइबर सुरक्षा से जुड़ी घटना, कुछ आईटी संपत्तियां हुईं प्रभावित

रेमंड में हुई साइबर सुरक्षा से जुड़ी घटना, कुछ आईटी संपत्तियां हुईं प्रभावित

रेमंड में हुई साइबर सुरक्षा से जुड़ी घटना, कुछ आईटी संपत्तियां हुईं प्रभावित
Modified Date: February 19, 2025 / 03:04 pm IST
Published Date: February 19, 2025 3:04 pm IST

नयी दिल्ली, 19 फरवरी (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी रेमंड लिमिटेड ने बुधवार को कंपनी में साइबर सुरक्षा से जुड़ी एक समस्या के बारे में जानकारी दी।

इस घटना ने कंपनी के कुछ सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) संपत्तियों को प्रभावित किया है।

रेमंड लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी में एक साइबर सुरक्षा से जुड़ी घटना घटित हुई है और इसका प्रभाव कंपनी के कुछ आईटी संसाधनों पर पड़ा है।

 ⁠

कंपनी ने बताया कि प्रभावित संपत्तियों को अलग कर दिया है।

रेमंड लिमिटेड ने कहा कि इस घटना से हमारी मुख्य प्रणालियों और परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।

कंपनी ने कहा, ‘‘हमारे किसी भी ग्राहक या स्टोर परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है तथा वे सामान्य रूप से संचालित हो रहे हैं।’

रेमंड ने भरोसा दिया कि कंपनी की तकनीकी टीम ने साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों की एक विशेष टीम और प्रबंधन के साथ मिलकर तुरंत प्रतिक्रिया दी और इस घटना के प्रभाव को कम करने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतीं।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि वह इस मामले की जांच कर रही है।

भाषा योगेश अजय

अजय


लेखक के बारे में