नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) यात्रा सेवा प्रदाता थॉमस कुक (इंडिया) लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि उसके सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) बुनियादी ढांचे पर साइबर हमला हुआ है और वह इसकी जांच तथा सुधारात्मक कार्रवाई के लिए सुरक्षा विशेषज्ञों के साथ काम कर रही है।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया ‘‘हमारे आईटी बुनियादी ढांचे पर साइबर हमले से संबंधित एक घटना हुई है।’’
थॉमस कुक (इंडिया) ने हमला कब हुआ इसकी सटीक जानकारी दिए बिना कहा, ‘‘ घटना के बारे में पता चलते ही हमने इसकी जांच शुरू कर दी तथा आवश्यक कदम उठाए गए हैं, जिसमें प्रभावित प्रणालियों को बंद करना भी शामिल है।’’
कंपनी ने कहा, ‘‘ हम अपनी जांच में सहयोग देने, समस्या की गंभीरता का पता लगाने और आवश्यकतानुसार सुधारात्मक कार्रवाई करने के लिए अग्रणी साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों के साथ काम कर रहे हैं।’’
भाषा निहारिका रमण
रमण