नई दिल्ली। EPFO ने पीएफ पर ब्याज दर घटाकर 8.1 करने का फैसला कर दिया है। ऐसे में जानें कि सालभर में उसके पीएफ डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज की रकम में अब उसे कितना नुकसान होगा।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
अगर आपकी सैलरी 50,000 है तो बीते वित्त वर्ष 2020-21 में पीएफ पर मिलने वाली 8.5% की ब्याज दर के हिसाब से आपको अपनी कुल पीएफ जमा (1.29 लाख रुपये) पर 10,965 रुपये ब्याज आय होती। अब ईपीएफओ ने 2021-22 के लिए इस ब्याज दर को घटाकर 8.1% कर दिया है। इस तरह अब आपकी ब्याज से आय 10,449 रुपये होगी। इस तरह सालभर में आपकी ब्याज से आय 516 रुपये घट जाएगी।
पढ़ें- जुबिन नौटियाल इस एक्ट्रेस से करने जा रहे हैं शादी? नाम जानकर रह जाएंगे दंग
एक कर्मचारी की सैलरी का 12% हिस्सा उसके पीएफ खाते में जमा किया जाता है। इस हिसाब से यदि किसी कर्मचारी की सैलरी 50,000 रुपये महीना है तो उसके पीएफ खाते में 6,000 रुपये हर महीने जमा होंगे।
पढ़ें- नए लुक में नजर आएगी दिल्ली कैपिटल्स, नई जर्सी लॉन्च कर जारी किया वीडियो
पीएफ खाते में कर्मचारी के नियोक्ता यानी कि एम्प्लॉयर को भी 12% का ही अंशदान करना होता है। लेकिन इसमें से 8.33% राशि कर्मचारी के पेंशन फंड में जाती है और बाकी 3.67% की राशि ही पीएफ खाते में जाती है। इस हिसाब से अगर किसी कर्मचारी की सैलरी 50,000 रुपये है तो उसका एम्प्लॉयर उसके पीएफ खाते में 1,835 रुपये जमा करेगा।
पढ़ें- इस राज्य के सीएम ने दिया इस्तीफा, नई सरकार बनने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहेंगे प्रमोद सावंत
बाकी 4,165 रुपये उसके पेंशन खाते में जाने चाहिए। लेकिन कोई एम्प्लॉयर पेंशन खाते में अधिकतम 1,250 रुपये महीना ही जमा कर सकता है। इस हिसाब से बची हुई 2,915 रुपये की राशि भी कर्मचारी के पीएफ फंड में जाएगी। इस पर एम्प्लॉयर की ओर से उसके पीएफ खाते में हर महीने 4,750 रुपये जमा किए जाएंगे।
अब अगर आपकी सैलरी 50,000 रुपये महीना है तो आपका और आपके एम्प्लॉयर का कंट्रीब्यूशन मिलाकर हर महीने आपके पीएफ खाते में 10,750 रुपये जमा होंगे। इस तरह सालभर में आपके पीएफ में खाते में कुल 1.29 लाख रुपये जमा हो जाएंगे।