सीमा शुल्क विभाग ने इंडिगो पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया |

सीमा शुल्क विभाग ने इंडिगो पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

सीमा शुल्क विभाग ने इंडिगो पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

Edited By :  
Modified Date: January 15, 2025 / 09:52 PM IST
,
Published Date: January 15, 2025 9:52 pm IST

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) प्रमुख एयरलाइन इंडिगो पर सीमा शुल्क विभाग ने जेट ईंधन पर शुल्क के संबंध में 25 लाख रुपये से थोड़ा अधिक का जुर्माना लगाया है।

यह जुर्माना लुधियाना के सीमा शुल्क आयुक्त कार्यालय के संयुक्त आयुक्त (सीमा शुल्क) द्वारा लगाया गया है।

इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि ‘एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) पर अतिरिक्त सीमा शुल्क की मांग की गई है।’

कंपनी ने कहा कि इसके खिलाफ उचित कानूनी कदम उठाए जाएंगे। हालांकि, इससे उसके वित्तीय, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई भौतिक प्रभाव नहीं पड़ेगा।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers