सीमा शुल्क प्राधिकरण ने वेदांता पर 92.04 करोड़ रुपये का जुर्माना, 10 करोड़ रुपये का हर्जाना लगाया

सीमा शुल्क प्राधिकरण ने वेदांता पर 92.04 करोड़ रुपये का जुर्माना, 10 करोड़ रुपये का हर्जाना लगाया

  •  
  • Publish Date - October 9, 2024 / 03:32 PM IST,
    Updated On - October 9, 2024 / 03:32 PM IST

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (भाषा) वेदांता पर सीमा शुल्क प्राधिकरण ने 92.04 करोड़ रुपये का जुर्माना और 10 करोड़ रुपये का हर्जाना लगाया है।

वेदांता लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि यह आदेश उसे मंगलवार आठ अक्टूबर को मिला।

कंपनी ने कहा, ‘‘ कंपनी को तूतीकोरिन के सीमा शुल्क आयुक्त के कार्यालय से एक नोटिस मिला, जिसमें 92,03,85,745 रुपये के जुर्माने और 10,00,00,000 रुपये के हर्जाने के साथ सीमा शुल्क तथा लागू ब्याज की मांग की गई है।’’

वेदांता लिमिटेड ने कहा कि इससे कंपनी की वित्तीय स्थिति पर कोई असर नहीं होगा। आगे की काईवाई पर जल्द फैसला किया जाएगा।

वेदांता लिमिटेड, वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड की एक अनुषंगी कंपनी है।

भाषा निहारिका अजय

अजय

निहारिका