कल्वर मैक्स का वित्त वर्ष 2023-24 में मुनाफा 19.43 प्रतिशत घटा

कल्वर मैक्स का वित्त वर्ष 2023-24 में मुनाफा 19.43 प्रतिशत घटा

  •  
  • Publish Date - October 8, 2024 / 01:52 PM IST,
    Updated On - October 8, 2024 / 01:52 PM IST

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2023-24 में 19.43 प्रतिशत घटकर 839.6 करोड़ रुपये रह गया।

‘बिजनेस इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म’ टॉफलर द्वारा प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन अवधि में परिचालन आय भी 2.6 प्रतिशत घटकर 6,510.66 करोड़ रुपये रह गई।

वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,042.18 करोड़ रुपये और परिचालन आय 6,684.90 करोड़ रुपये रही थी।

कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट का पहले नाम सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएनआई) था।

कंपनी के पास ओटीटी मंच ‘सोनीलिव’ के साथ मनोरंजन, खेल और मनोरंजन एवं सूचना के 26 चैनल स्वामित्व है।

यह गिरावट मुख्य रूप से विज्ञापन आय कम होने के कारण हुई है, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 12 प्रतिशत घटकर 2,824.78 करोड़ रुपये रह गई। वित्त वर्ष 2022-23 में यह 3,209.63 करोड़ रुपये थी।

हालांकि, वित्त वर्ष 2023-24 में कल्वर मैक्स की सदस्यता आय 7.25 प्रतिशत बढ़कर 3,206.27 करोड़ रुपये हो गई।

कुल आय (जिसमें अन्य आय भी शामिल है) 2.69 प्रतिशत घटकर 6,725.57 करोड़ रुपये रह गई। वित्त वर्ष 2022-23 में यह 6,912.02 करोड़ रुपये थी।

भाषा निहारिका

निहारिका