सीएससी ने 10,000 एफपीओ को सीएससी में बदलने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

सीएससी ने 10,000 एफपीओ को सीएससी में बदलने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

  •  
  • Publish Date - June 7, 2024 / 09:25 PM IST,
    Updated On - June 7, 2024 / 09:25 PM IST

नयी दिल्ली, सात जून (भाषा) ई-गवर्नेंस सेवा प्रदाता सीएससी एसपीवी और कृषि मंत्रालय ने 10,000 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को सामान्य सेवा केंद्रों (सीएससी) में बदलने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। शुक्रवार को एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई है।

सीएससी एसपीवी उन्हें डिजिटल सेवा पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं प्रदान करने में सक्षम बनाएगा।

बयान में कहा गया है, ‘‘सीएससी एसपीवी तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के बीच आज यहां 10,000 पंजीकृत एफपीओ को सामान्य सेवा केंद्रों (सीएससी) में बदलने और उन्हें नागरिक केंद्रित सेवाएं देने में मदद करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।’’

सीएससी एसपीवी के प्रबंध निदेशक और सीईओ संजय राकेश ने कहा, ‘‘यह बेहद खुशी की बात है कि 10,000 एफपीओ अब सीएससी के रूप में काम करेंगे। इस पहल से एफपीओ से जुड़े किसान सीएससी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।’’

इस पहल से सीएससी की कृषि संबंधी सेवाओं में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय