हाजिर मांग आने से बिनौलातेल खली की वायदा कीमतों में तेजी

हाजिर मांग आने से बिनौलातेल खली की वायदा कीमतों में तेजी

  •  
  • Publish Date - March 26, 2025 / 02:56 PM IST,
    Updated On - March 26, 2025 / 02:56 PM IST

नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) अधिक मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों की लिवाली करने से बुधवार को वायदा कारोबार में बिनौलातेल खली की कीमत एक रुपये चढ़कर 2,759 रुपये प्रति क्विंटल हो गई।

नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) में अप्रैल में आपूर्ति वाले बिनौलातेल खली के अनुबंध की कीमत एक रुपये यानी 0.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,759 रुपये प्रति क्विंटल हो गई। इसमें 69,060 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मवेशी चारे की बढ़ती मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों का आकार बढ़ा दिया जिसकी वजह से बिनौलातेल खली की कीमतों में तेजी का रुख देखने को मिला।

भाषा निहारिका

निहारिका