नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी सीआरसी ग्रुप बढ़ती उपभोक्ता मांग को पूरा करने के लिए ग्रेटर नोएडा में सुपर-लक्जरी आवास परियोजना विकसित करने के लिए 525 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
कंपनी अपनी नई आवासीय परियोजना ‘सीआरसी मेस्टा’ में 358 अपार्टमेंट विकसित करेगी। सीआरसी मेस्टा ग्रेटर नोएडा-वेस्ट (नोएडा एक्सटेंशन) में लगभग चार एकड़ भूमि पर फैली हुई है।
सीआरसी ग्रुप के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कुणाल भल्ला ने यहां संवाददाताओं से कहा, “इस परियोजना में कुल निवेश 525 करोड़ रुपये होगा।”
उन्होंने कहा कि निवेश में भूमि की लागत भी शामिल है। परियोजना की कुल लागत का अधिकांश हिस्सा आंतरिक स्रोतों से पूरा किया जाएगा।
भल्ला ने कहा कि कंपनी को इस परियोजना से 800 करोड़ रुपये की बिक्री आय की उम्मीद है।
सीआरसी ग्रुप के निदेशक (विपणन एवं कारोबार प्रबंधन) सलिल कुमार ने कहा, “हमारी नई परियोजना सीआरसी ग्रुप के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि हम अल्ट्रा-लक्जरी खंड में प्रवेश कर रहे हैं।”
समूह ने 2015 में रियल एस्टेट विकास कारोबार में प्रवेश किया।
सीआरसी समूह ने हरिद्वार और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 1,100 से अधिक इकाइयों वाली दो आवासीय परियोजनाएं पूरी की हैं।
वर्तमान में, दो निर्माणाधीन परियोजनाएं हैं। कंपनी ग्रेटर नोएडा में 527 इकाइयों वाली एक आवासीय परियोजना और नोएडा में 22 लाख वर्ग फुट की एक बड़ी वाणिज्यिक परियोजना विकसित कर रही है।
भाषा अनुराग अजय
अजय