नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कहा है कि निवेश सलाहकारों, शोध विश्लेषकों और ‘एल्गो ट्रेडिंग’ सेवा प्रदाताओं की जांच एक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी (सीआरए) करेगी।
पूरी कवायद का मकसद सेवाओं के जोखिम-प्रतिफल मानदंडों की जांच करके उच्च प्रतिफल के दावों का पता लगाना है।
नए मानदंडों के तहत, क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ‘पिछले जोखिम एवं प्रतिफल पुष्टि एजेंसी’ के रूप में काम करेगी।
नियामक ने 20 मार्च को जारी तीन अलग-अलग अधिसूचनाओं में कहा कि पिछले जोखिम और प्रतिफल का सत्यापन करने वाली एजेंसी की गतिविधि सेबी बोर्ड की शर्तों एवं नियमों के आधार पर तय होगी।
एजेंसी निवेश सलाहकारों (आईए), शोध विश्लेषकों (आरए) और एल्गो ट्रेडिंग सेवाएं देने वालों के जोखिम-प्रतिफल मानदंडों का सत्यापन करेगी।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)