कोविड-19 संक्रमितों को पृथकवास की सुविधा देगी होटल सेवा कंपनी ओयो

कोविड-19 संक्रमितों को पृथकवास की सुविधा देगी होटल सेवा कंपनी ओयो

कोविड-19 संक्रमितों को पृथकवास की सुविधा देगी होटल सेवा कंपनी ओयो
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: April 27, 2021 5:21 pm IST

नयी दिल्ली , 27 अप्रैल (भाषा) होटल सेवा कंपनी ओयो ने मंगलवार को कहा कि उसने ओयो केयर नाम से एक नयी सेवा जोड़ी है जिसमें कोविड के मरीजों और स्वाथ्य सवाओं से जुड़े कर्मियों के लिए पृथकवास (क्वारंटाइन) की सुविधाएं प्रदान करेगी।

ओये के संस्थापक एवं आयो कंपनी समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतेष अग्रवाल ने कहा, ‘ हमने ओयो केयर पहल शुरू की है ताकि हमारे अतिथियों (ग्राहकों) को अपने पड़ोस में ही ओयो का कमरा मिल जाए जहां वे अपने को पृथक रख सकें।’ उन्होंने उम्मीद जताई की ओयो की इस सुरक्षित सुविधा से स्वास्थ्य सेवा कर्मियों और मरीजों के परिवारों का भार हल्का होगा और वायरस के प्रसार को सीमित करने में मदद मिलेगी।

 ⁠

कंपनी के बयान में कहा गया है कि इसके लिए उसने करीब 30 अस्पतालों , कई सरकारी एजेंसियों ओर निजी क्षेत्र के संगठनों के साथ अनुबंध किया है।

ओयो इंडिया एवं दक्षिण एवं पूर्व एशियाा के मुख्य कार्यकारी रोहित कपूर ने ट्वीट करके कहा कि उसकी यह सेवा कोरोना की रोकथाम और उपचार में लगे अग्रिम कतार के लोगों और रोगियों और परिजनों , हर किसी के लिए अस्पतालों के समीप ही उपलब्ध हो सकती है।

ओयो इस समय भारत में स्थानीय नगर निकायों के कर्मचारियों को ठहराने की सुविधाएं प्रदान कर रही है। कंपनी दूसरे क्षेत्र से आने वाले यात्रियों के पृथकवास की सुविधा भी देगी।

भाषा मनोहर रमण

रमण


लेखक के बारे में