कोविड-19: अशोक लेलैंड ने साझेदारों के कर्मचारियों को एक लाख रुपये का बीमा देने की पेशकश की
कोविड-19: अशोक लेलैंड ने साझेदारों के कर्मचारियों को एक लाख रुपये का बीमा देने की पेशकश की
मुंबई, 20 मई (भाषा) कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बीच वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता अशोक लेलैंड ने कहा है कि वह अपने समूची श्रृंखला से जुड़े साझेदारों के कर्मचारियों को एक लाख रुपये का जीवन बीमा और कोविड संबंधी इलाज के लिए इतनी ही राशि का स्वास्थ्य बीमा देगी।
कंपनी ने कहा कि इस पहल से करीब 15-20 हजार लोगों को फायदा मिलने की उम्मीद है।
हिंदुजा समूह की कंपनी ने पहले ही महामारी की स्थिति में अपने कर्मचारियों के लिए कई उपाय किए हैं, जिसमें वित्तीय सहायता और कोविड के कारण मृत्यु होने पर कर्मचारी के परिवार को छह महीने तक वेतन जारी रखना और चिकित्सकीय परामर्श शामिल है।
अशोक लेलैंड अपने कर्मचारियों के लिए टीकाकरण अभियान भी चला रही है।
अशोक लेलेंड के प्रबंध निदेशक और सीईओ विपिन सोंधी ने कहा कि अशोक लेंलेंड अपने चैनल भागीदारों और उनके कर्मचारियों को अपना विस्तारित परिवार मानता है। उनके स्वासथ्य, सुरक्षा और बेहतरी कंपनी की पहली प्राथमिकता रही है। सोंधी ने कहा, ‘‘हम इस कठिन समय में आपके साथ हैं और आपकी त्वरित मदद के लिये हम आपके स्थायी कर्मचारियों के लिये एक लाख रुपये का जीवन बीमा कवर साथ ही कोविड- 19 संबंधी सभी चिकित्सा इलाज के लिये एक लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर देने की घोषणा करते हैं।’’
भाषा
पाण्डेय महाबीर
महाबीर

Facebook



