सितंबर तिमाही में कंपनियों के सौदों का मू्ल्य 66 प्रतिशत घटाः रिपोर्ट
सितंबर तिमाही में कंपनियों के सौदों का मू्ल्य 66 प्रतिशत घटाः रिपोर्ट
मुंबई, 18 अक्टूबर (भाषा) कंपनियों के विलय एवं अधिग्रहण और उद्यम पूंजी जुटाने जैसे कॉरपोरेट सौदों का मूल्य जुलाई-सितंबर तिमाही में 66 प्रतिशत घटकर 10.22 अरब डॉलर रह गया।
सलाहकार कंपनी ग्रांट थॉर्नटन भारत की तरफ से मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीती तिमाही में सौदों की संख्या 25 प्रतिशत घटकर 450 रह गई। एक साल पहले की समान अवधि में 600 कारोबारी लेनदेन हुए थे जबकि वर्ष 2020 में यह आंकड़ा 317 था।
फर्म की साझेदार शांति विजेता ने कहा कि कोविड-19 के प्रभाव बने रहने और रूस-यूक्रेन संघर्ष से कंपनियों के सौदों में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि आने वाले समय में लेनदेन की गतिविधि बढ़ने की उम्मीद है।
आलोच्य तिमाही में विलय एवं अधिग्रहण सौदों का मूल्य 62 प्रतिशत घटकर 4.864 अरब डॉलर रह गया।
भाषा प्रेम
प्रेम रमण
रमण

Facebook



