पतंजलि का दावा, कोविड 19 पर प्रभावकारी ‘कोरोनिल’ को WHO की योजना के तहत आयुष मंत्रालय ने दिया प्रमाण पत्र

पतंजलि का दावा, कोविड 19 पर प्रभावकारी 'कोरोनिल' को WHO की योजना के तहत आयुष मंत्रालय ने दिया प्रमाण पत्र

  •  
  • Publish Date - February 19, 2021 / 08:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

नयी दिल्ली, 19 फरवरी (भाषा) हरिद्वार स्थित पतंपतंजलि का दावा, कोविड 19 पर प्रभावकारी ‘कोरोनिल’ को WHO की योजना के तहत आयुष मंत्रालय ने दिया प्रमाण पत्र
जलि आयुर्वेद ने शुक्रवार को कहा कि कोरोनिल को अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) प्रमाणन योजना के तहत आयुष मंत्रालय से प्रमाण पत्र मिला है। कंपनी ने दावा किया कि यह कोविड-19 का मुकाबला करने वाली पहली साक्ष्य-आधारित दवा है। पतंजलि ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में यहां आयोजित एक कार्यक्रम में इस दवा की पेशकश की थी।

read more: 19 फरवरी : पत्थर में प्राण फूंकने वाले शिल्पकार का जन्मदिन

पतंजलि ने एक बयान में कहा, ‘‘कोरोनिल को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन के आयुष खंड से फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट (सीओपीपी) का प्रमाण पत्र मिला है।’’ सीओपीपी के तहत कोरोनिल को अब 158 देशों में निर्यात किया जा सकता है। इस बारे में स्वामी रामदेव ने कहा कि कोरोनिल प्राकृतिक चिकित्सा के आधार पर सस्ते इलाज के रूप में मानवता की मदद करेगी। आयुष मंत्रालय ने उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर कोरोनिल टैबलेट को ‘‘कोविड-19 में सहायक उपाय’’ के रूप में मान्यता दी है।

read more: श्रीनगर में आतंकवादियों ने दो पुलिसकर्मियों को बेहद करीब से मारी गोली , दोनों…

पतंजलि ने आयुर्वेद आधारित कोरोनिल को पिछले साल 23 जून को पेश किया था, जब महामारी अपने चरम पर थी। हालांकि, इसे गंभीर आलोचना का सामना करना पड़ा क्योंकि इसके पक्ष में वैज्ञानिक प्रमाणों की कमी थी। इसके बाद आयुष मंत्रालय ने इसे सिर्फ ‘‘प्रतिरक्षा-वर्धक’’ के रूप में मान्यता दी। कोरोनिल का विकास पतंजलि अनुसंधान संस्थान द्वारा किया गया है।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>जब हमने रिसर्च और एविडेंस के साथ साबित कर दिया कि कोरोनिल एक साथ कोरोना की रोकथाम, इलाज, कोरोना के बाद के प्रभाव और कोरोना की जटिलताओं से निपटने के लिए एक साथ काम करती है तो पूरे देश और दुनिया ने माना। अब हमें 150 से ज़्यादा देशों में कोरोनिल बेचने की अनुमति है: योग गुरु रामदेव <a href=”https://t.co/q2f3xCF6ib”>pic.twitter.com/q2f3xCF6ib</a></p>&mdash; ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1362692511685246976?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 19, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>