कोरोमंडल इंटरनेशनल का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 33 प्रतिशत घटकर 164 करोड़ रुपये पर

कोरोमंडल इंटरनेशनल का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 33 प्रतिशत घटकर 164 करोड़ रुपये पर

कोरोमंडल इंटरनेशनल का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 33 प्रतिशत घटकर 164 करोड़ रुपये पर
Modified Date: April 25, 2024 / 07:01 pm IST
Published Date: April 25, 2024 7:01 pm IST

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) कृषि समाधान प्रदान करने वाली कंपनी कोरोमंडल इंटरनेशनल का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च, 2024) में 33 प्रतिशत घटकर 163.91 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के शुद्ध लाभ में गिरावट उसकी कम आय के कारण हुई।

कंपनी का शुद्ध लाभ मार्च, 2023 को समाप्त तिमाही में 246.44 करोड़ रुपये रहा था।

कोरोमंडल इंटरनेशनल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आय मार्च तिमाही में घटकर 1,640.64 करोड़ रुपये रही जो मार्च, 2023 को समाप्त तिमाही में 2,012.93 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

बीते वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ घटकर 3,996.25 करोड़ रुपये रहा, जो 2022-23 में 5,522.68 करोड़ रुपये था।

कंपनी की कुल आय बीते वित्त वर्ष में घटकर 22,289.75 करोड़ रुपये रही, जो 2022-23 में 29,799.03 करोड़ रुपये थी।

भाषा अनुराग रमण

रमण


लेखक के बारे में