अधिक मांग से धनिया की वायदा कीमतों में तेजी

अधिक मांग से धनिया की वायदा कीमतों में तेजी

  •  
  • Publish Date - September 11, 2024 / 03:17 PM IST,
    Updated On - September 11, 2024 / 03:17 PM IST

नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा) हाजिर बाजार में मजबूती के रुख के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में बुधवार को धनिया की कीमत 68 रुपये की तेजी के साथ 6,850 रुपये प्रति क्विंटल हो गई।

एनसीडीईएक्स में धनिया के अक्टूबर डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत 68 रुपये या 0.99 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,850 रुपये प्रति क्विंटल हो गई। इसमें 16,250 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि हाजिर बाजार में मजबूती के रुख और उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के कारण धनिया की कीमतों में तेजी आई।

भाषा अनुराग अजय

अजय