कोरामंडल इंटरनेशनल ने कृषि रसायन कंपनी एनएसीएल में 53 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया

कोरामंडल इंटरनेशनल ने कृषि रसायन कंपनी एनएसीएल में 53 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया

  •  
  • Publish Date - March 12, 2025 / 10:27 PM IST,
    Updated On - March 12, 2025 / 10:27 PM IST

नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) कोरोमंडल इंटरनेशनल लि. ने कृषि रसायन कंपनी एनएसीएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड में 820 करोड़ रुपये में 53 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है। साथ ही कंपनी 26 प्रतिशत तक अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए खुली पेशकश लाएगी।

कोरोमंडल इंटरनेशनल ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि निदेशक मंडल ने एनएसीएल इंडस्ट्रीज के 10,68,96,146 इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है, जो चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 53.13 प्रतिशत है…।’’

कोरोमंडल इंटरनेशनल, एनएसीएल इंडस्ट्रीज लि., विक्रेता (केएलआर प्रोडक्ट्स लि.), के लक्ष्मी राजू (प्रवर्तक) और ब्राइट टाउन इन्वेस्टमेंट एडवाइजर प्राइवेट लि. (प्रवर्तक/प्रवर्तक समूह के सदस्य होने के नाते) के बीच शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किये गये हैं।

कोरोमंडल इंटरनेशनल ने एनएसीएल इंडस्ट्रीज में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल करने के लिए पक्के समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं।

कंपनी ने कहा, ‘‘कोरोमंडल मौजूदा प्रवर्तक केएलआर प्रोडक्ट्स लि. से एनएसीएल इंडस्ट्रीज में 53 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। यह सौदा 76.7 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 820 करोड़ रुपये का है।’’

कोरोमंडल सेबी अधिग्रहण विनियमन के अनुसार कंपनी की इक्विटी शेयर पूंजी का 26 प्रतिशत तक अधिग्रहण करने के लिए एक खुली पेशकश लाएगी।

भाषा रमण अजय

अजय