सहयोग बेहतर भविष्य की कुंजी, निराशावाद के लिए कोई जगह नहीं: श्वाब

सहयोग बेहतर भविष्य की कुंजी, निराशावाद के लिए कोई जगह नहीं: श्वाब

  •  
  • Publish Date - January 21, 2025 / 05:23 PM IST,
    Updated On - January 21, 2025 / 05:23 PM IST

(बरुण झा)

दावोस, 21 जनवरी (भाषा) विश्व आर्थिक मंच के संस्थापक और चेयरमैन क्लॉस श्वाब ने मंगलवार को कहा कि अपने समाज पर भरोसे को बहाल किया जाना चाहिए और निराशावाद तथा नकारात्मकता के लिए कोई जगह नहीं है।

उन्होंने दुनिया को ज्ञान युग के लिए तैयार करने को एक मजबूत वैश्विक सहयोग की वकालत की।

श्वाब ने डब्ल्यूईएफ की वार्षिक बैठक में विश्व नेताओं का स्वागत करते हुए अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि वे सभी ऐसे समय में एक साथ आ रहे हैं, जब दुनिया गंभीर चुनौतियों का सामना कर रही है।

उन्होंने डब्ल्यूईएफ की ताजा वार्षिक वैश्विक जोखिम रिपोर्ट 2025 का हवाला देते हुए सशस्त्र संघर्ष, चरम मौसम की घटनाओं, गलत सूचना और भ्रामक जानकारी, समाजों के भीतर बढ़ते विभाजन, साइबर जासूसी और युद्ध जैसे प्रमुख जोखिमों का जिक्र किया।

श्वाब ने कहा कि इसके साथ ही, हम ज्ञान युग के कगार पर खड़े हैं, जहां कृत्रिम मेघा और अन्य अभूतपूर्व तकनीकी नवाचार हमारी आर्थिक प्रणालियों, व्यापार मॉडल और व्यक्तिगत जीवन को मौलिक रूप से बदल देंगे।

श्वाब ने कहा कि औद्योगिक युग से ज्ञान युग में संक्रमण बहुत तेज गति से हो रहा है, जो मानवता के लिए अभूतपूर्व जोखिम लेकर आ रहा है।

उन्होंने कहा, ”फिर भी, यह हमारी वर्तमान चुनौतियों से आगे निकलने और एक नए पुनर्जागरण के लिए महत्वपूर्ण अवसर भी प्रदान करता है – जिसे ज्ञान, स्वास्थ्य, संस्कृति और सामाजिक कल्याण में प्रगति द्वारा परिभाषित किया जाता है।”

श्वाब ने रचनात्मक आशावाद के साथ मिलकर काम करने की वकालत की।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण