Gold Silver Price Today
Gold Silver Price Today in mp : भारतीय वायदा बाजार में सोना लगातार पांचवें सत्र में महंगा हुआ है, जबकि चांदी का रेट आज गिरा है। इस महीने में अब तक सोने का भाव 758 रुपये चढ़ चुका है। नए साल की शुरुआत से ही लगातार सोने चांदी के भाव में लगातरा उतर चढ़ाव देखा जा रहा है। बीते कुछ दिनों में जहां अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेज हुआ तो वही चांदी का भाव गिरी।
लेकिन क्या आप जानते है कोरोना के बाद रूस-यूक्रेन युद्द ने यूरोप और पश्चिमी देशों को महंगाई में झोंक दिया है। पिछले साल दुनिया के कई देशों में महंगाई 40 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। इसे नियंत्रित करने के लिए केंद्रीय बैंकों ने ब्याज दरों में भारी बढ़ोतरी की थी। केंद्रीय बैंक अभी भी ब्याज दरों में इजाफे को लेकर अपने रुख पर बरकरार है। इससे साल 2023 में मंदी की आशंकाएं पैदा हो गई हैं जब भी अर्थव्यवस्थाओं में मंदी आती है तो सोने-चांदी की कीमतें बढ़ना शुरू जाती है। यही कारण है कि इस साल एक्सपर्ट्स सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल का अनुमान जता रहे हैं।
सोने से ज्यादा तेजी चांदी में आने का अनुमान है। साल 2023 के तीसरे कारोबारी दिवस पर सोने और चांदी की चमक लगातार जारी रही। बुधवार को इंदौर में सोना 300 रुपये बढ़कर 55300 रुपये प्रति दस ग्राम, चांदी चौरसा नकद में 200 रुपये बढ़कर 67000 और चांदी आरटीजीएस 70700 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। पिछले तीन दिन में चांदी करीब 1000 रुपये तक उछल गई। 2 जनवरी को चांदी नकद में 66000 रुपये बिकी थी। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में भी सटोरियों और निवेशकों की भरपूर खरीदी बनी हुई है जिससे कामेक्स सोना बढ़कर ऊपर में 1865 नीचे में 1836 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 24.38 नीचे में 23.75 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।
Gold and Silver Price in MP: इंदौर के बंद भाव
सोना केडबरी रवा नकद में 55300 सोना (आरटीजीएस) 57000 सोना (91.60 कैरेट) 52210 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। मंगलवार को सोना 55000 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 67000 चांदी कच्ची 67100 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 70700 रुपये प्रति किलो बोली गई। मंगलवार को चांदी 66800 रुपये पर बंद हुई।
Gold and Silver Price in MP: रतलाम का सराफा बाजार
चांदी चौरसा 69000, टंच 69100, सोना स्टैंडर्ड 57500, रवा 57450 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।
Gold and Silver Price in MP: उज्जैन का सराफा बाजार
सोना स्टैंडर्ड 55400, सोना रवा 55300, चांदी पाट 67200, चांदी टंच 67000, सिक्का 800 रुपये प्रति नग।
Gold and Silver Price in MP : अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेज, चांदी गिरी
Gold Silver Price Today in mp: अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने का रेट तेज हुआ है, लेकिन चांदी का भाव गिर गया है. सोने का हाजिर भाव (Gold Price) आज 1.04 फीसदी बढ़कर 1,856.14 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का रेट (Silver Price) आज 0.92 फीसदी गिरकर 23.75 डॉलर प्रति औंस पर है।